भारतीय मोबाइल मार्केट में इस हफ्ते 6 नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। 11 से 17 अगस्त के बीच ओप्पो, वीवो और पोको सहित टेक्नो और लावा जैसी कंपनियां अपने नए डिवाइस लॉन्च करेंगी। इन फोन्स में AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 80 वॉट तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं… ओप्पो K13 टर्बो लॉन्च डेट – 11 अगस्त ओपो K13 टर्बो 5G फोन मीडियोटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी सेंसर मिलेगा। चाइना में ओपो K13 टर्बो 6.8-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन पर लाया गया था। उम्मीद हैं कि भारत में भी यहीं स्पेसिफिकेशन्स मिलेगी। पावर बैकअप के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ओप्पो K13 टर्बो प्रो लॉन्च डेट – 11 अगस्त ओप्पो K13 टर्बो प्रो में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा 16MP सेल्फी सेंसर दिया गया है। ओप्पो K13 टर्बो प्रो में 6.8-इंच की 1.5K ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ ओप्पो क्रिस्टल शील्ड ग्लास लगाया गया है। इसमें भी पावर बैकअप के लिए 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। लावा ब्लेज एमोलेड 2 लॉन्च डेट – 11 अगस्त इंडियन मोबाइल कंपनी लावा अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो 15,000 रुपए से कम कीमत लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 50MP AI रियर कैमरा मिलेगा। वहीं 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले भी दी जाएगी। फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7060 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। वीवो V60 लॉन्च डेट – 11 अगस्त वीवो V60 5G फोन 40 हजार रुपये तक की रेंज में इस सप्ताह इंडिया में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6500mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए वीवो V60 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल IMX766 OIS सेंसर, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह मोबाइल 3D क्वाड-कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन पर बना है। पोको M7 Plus लॉन्च डेट – 13 अगस्त पोको M7 प्लस 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा। मोबाइल की अन्य स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक्स की मानें तो इसमें स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर कैमरा और 8MP सेल्फी सेंसर मिल सकता है। पोको M7 प्लस 5G को 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। यह 15 हजार से कम का 5G फोन होगा। टेक्नो स्पार्क गो 5G लॉन्च डेट – 14 अगस्त टेक्नो स्पार्क गो स्मार्टफोन को 14 अगस्त को लॉन्च किए जा सकता है। यह सस्ता 5G फोन होगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम रखी जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक के अनुसार, यह लो बजट मोबाइल 6000mAh बैटरी के साथ आएगा। इसे सेगमेंट का सबसे स्लीम फोन बताया जा रहा है।