भारत में इस हफ्ते 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। 6 से 12 अक्टूबर के बीच वीवो, रियलमी और सैमसंग जैसे ब्रांड अपने डिवाइस पेश करेंगे। इन फोन्स में AI फीचर्स के साथ 200 मेगापिक्सल मेन, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 7000mAh की बड़ी बैटरी और एमोलेड स्क्रीन जैसे नए ऑप्शन मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं… वीवो V60e 5G स्मार्टफोन लॉन्च डेट – 7 अक्टूबर टेक कंपनी वीवो भारत में 7 अक्टूबर को V सीरीज में नया स्मार्टफोन V60e लॉन्च करने जा रही है। इसमें में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50MP का AI पावर्ड सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक वीवो V60e में तीन स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन- इलाइट पर्पल और नोबल गोल्ड मिलेंगे। वहीं, डिस्प्ले में डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹28,749 हो सकती है। इसमें 85MM टेलीफोटो पोर्टरेट लेंस और 50MP सेल्फी सेंसर दिया जाएगा। प्रोसेसिंग के इसमें डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन पावर बैकअप के लिए 6500mAh बैटरी सपोर्ट करता है, जिसे चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वीवो V60e IP68+IP69 रेटिंग वाला फोन है, जिसमें क्वाड कर्व्ड स्क्रीन भी मिलेगी। रियलमी 15 प्रो गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन लॉन्च डेट – 8 अक्टूबर रियलमी 15 प्रो का गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन इसी हफ्ते 8 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च होगा। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 44,999 रुपए में मिल सकता है। प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर हो सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अच्छा ऑप्शन है। पावर बैकअप के लिए 7000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए 50MP सेल्फी सेंसर और 50MP IMX896 + 50MP OV50D का रियर कैमरा सेटअप होगा। स्क्रीन 6.8-इंच की 1.5K डिस्प्ले होगी, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट से स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी M17 5G लॉन्च डेट – 10 अक्टूबर कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 10 अक्टूबर को भारतीय बाजार में 15 हजार रुपए से कम कीमत वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन सैमसंग के ही एग्जीनोस 1330 प्रोसेसर पर लाया जाएगा। अगर लीक हुई डिटेल्स पर भरोसा किया जाए तो इसमें गैलेक्सी A17 5G जैसी ही खूबियां होंगी। जैसे- 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड पैनल, 90Hz रिफ्रेश रेट, 50MP डुअल रियर कैमरा और 13MP सेल्फी कैमरा। फोन में एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड वन UI 7 का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिलेगा। इसका इनफिनिटी-U डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा, जबकि डिजाइन में वर्टिकल पिल-शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा IP54 रेटिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे। लावा शार्क 2 लॉन्च डेट – तय नहीं भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा इसी हफ्ते 4G स्मार्टफोन शार्क 2 लॉन्च कर सकती है। यह 7 हजार रुपए से सस्ता स्मार्टफोन होगा। मोबाइल में 6.7-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन 50MP AI कैमरा सपोर्ट करेगा। लावा शार्क 2 स्मार्टफोन 4GB रैम और यूनिसोक T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए अपकमिंग लावा स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है।