अमृतसर| ईएमसी ग्रुप की इकाई ईएमसी क्रैडल ने अमृतसर के ओसीएम मिल्स परिसर में आज एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना था। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ईएमसी ग्रुप की डायरेक्टर समीक्षा अरोड़ा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि यह किसी व्यक्ति को नया जीवन देने का माध्यम बनता है। जब हम रक्तदान करते हैं, तो यह न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में सहायक होता है, बल्कि यह समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है। अरोड़ा ने यह भी कहा कि ईएमसी ग्रुप समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा और लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करेगा। शिविर के दौरान काफी मात्रा में रक्त इकाइयां एकत्र की गईं, जिन्हें क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और ब्लड बैंकों को वितरित किया जाएगा।