ई-मित्र से लैपटॉप, मोबाइल चोरी का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार:ग्राम पंचायत घर में बने रूम से की थी चोरी, पूछताछ जारी

बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ई-मित्र से चुराया लेपटॉप, मोबाइल व रुपए बरामद कर लिए है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अन्य चोरी की वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बूठ जैतमाल निवासी कौशलाराम ने पुलिस थाना धोरीमन्ना में 3 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मेरे नाम से ग्राम पंचायत बूठ जैतमाल में ई-मित्र आईडी ली हुई है। जिसका संचालन मैं खुद ही कर रहा हूं। 2 अक्टूबर की रात को ईमित्र रूम का ताला तोड़कर अंदर रखे दो लेपटॉप, मोबाइल, पॉवर बैक, चार्जर समेत गले के अंदर रखे कैश रुपए चुराकर े गए। पुलिस ने धोरीमना थाने में मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पुलिस मुख्यालय जयपुर और आईजी रेज जोधपुर के निर्देशानुसार ऑपरेशन खुलासा चलाया जा रहा है। एएसपी जसाराम बोस व डीएसी सुखराम विश्नोई के सुपरविजन धोरीमन्नान थानाधिकारी बगडूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत बूठ जैतमाल से ईमित्र रूम से हुई चोरी का खुलासा किया गया है। टीम ने तकनीकी और सूचनान के आधार पर आरोपी राजुसिंह पुत्र हिंदुसिंह निवासी बुठ जैतमाल, धोरीमन्ना को नामजद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चुराए दो लेपटॉप, एक मोबाल, एक पावर बैंक और 1500 रुपए कैश बरामद किए है। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *