भास्कर न्यूज | राजनांदगांव मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित मौन तीर्थ पीठ, गंगा घाट में आयोजित समारोह में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेड़ेसरा की शिक्षिका पारुल चतुर्वेदी को शिक्षा शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें श्री मौन तीर्थ पीठ के अधिष्ठाता सतगुरु मोनी बाबा महाराज के 115वें जन्म जयंती महोत्सव पर आयोजित शिक्षा शिल्पी अलंकरण समारोह सह शैक्षिक संगोष्ठी में प्रदान किया गया। यह सम्मान देश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया जाता है। चतुर्वेदी को यह सम्मान उनके शिक्षण क्षेत्र में किए गए नवीनतम प्रयोगों, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया गया है। समारोह के दौरान आयोजित शिक्षक संगोष्ठी में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम पद्धतियों, चुनौतियों एवं समाधानों पर विस्तृत चर्चा हुई। चतुर्वेदी ने भी इस मंच के माध्यम से शिक्षा में आए चुनौतियों के समाधान पर चर्चा की और अपने अनुभव और विचारों को साझा किया। कार्यक्रम में अतिथि कलिंगा विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. संदीप गांधी, भारत सरकार सेवानिवृत्ति वरिष्ठ हिंदी अधिकारी डॉ. पीआर वासुदेवन, राष्ट्रपति अवार्डी शिक्षाविद व लेखक डॉ. प्रमोद शुक्ला, ज्योतिष व धर्मशास्त्र के समसामयिक लेखक डॉ.नंदलाल मणि त्रिपाठी थे। अतिथियों ने पारुल चतुर्वेदी को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।