उड़ता बाज के मुखतार सिंह उपप्रधान, मनप्रीत सिंह सेक्रेटरी, संदीप सूद ज्वाइंट सेक्रेटरी, जसपाल सिंह कैशियर निर्वाचित

जीएनडीयू ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव यूनिवर्सिटी के लेक्चर थिएटर में रिटर्निंग अफसर डॉ. रविंदर कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की निगरानी में हुए। गुलाब ग्रुप से अमन अरोड़ा प्रधान बने जबकि बाकी सभी पदों पर उड़ता बाज के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसके बाद दोनों पक्षों ने जीत का जश्न मनाया। जीएनडीयू से संबंधित सभी कॉलेजों के 119 अफसरों ने वोट करना था मगर 115 ने ही वोट किया। इसमें से भी 2 वोट कैंसिल हो गए। प्रधान के लिए गुलाब ग्रुप की ओर से अमन अरोड़ा ने उड़ता बाज ग्रुप के सरबजीत िसंह सोखी को 11 वोट से हराया। अमन को 62 और सरबजीत सिंह को 51 वोट मिले। गुलाब ग्रुप के कन्वीनर रजनीश भारद्वाज, हरविंदर कौर और जगीर सिंह ​​​​​​ ने कहा कि अमन अरोड़ा की 11 वोट से ऐतिहासिक जीत हुई है। उनकी टीम हमेशा अफसरों की जायज मांगों के प्रति वचनबद्ध रही है और भविष्य में भी अफसरों की मांगों पर डटकर पहरा दिया जाएगा। प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। वहीं उड़ता बाज के कन्वीनर हरदीप िसंह नागरा ने कहा िक वह हमेशा अफसरों की मांगों को उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। उन्होंने सभी का आभार िकया। उड़ता बाज के मुखतार सिंह मीत प्रधान बने। मुखतार ने 65 वोट लेकर गुलाब ग्रुप के तजिंदर सिंह को 18 वोट से हराया। सेक्रेटरी पद के लिए उड़ता बाज के मनप्रीत िसंह ने 67 वोट लेकर मनविंदर िसंह को 20 वोट, संयुक्त सेक्रेटरी पद के िलए उड़ता बाज के संदीप सूद ने 61 वोट लेकर गुरमीत थापा 6 वोट और खजांची पद के िलए उड़ता बाज के जसपाल िसंह ने 58 वोट लेकर राजेश कुमार को 3 वोट से हराया। वहीं कार्यकारी मेंबरों में गुलाब ग्रुप से डॉ. किरना रानी ने 62, अमित गुप्ता ने 55 वोट हासिल किए। वहीं उड़ता बाज के नितेश दत्ता ने 61, प्रवीण पुरी ने 59, संजय वैद ने 59, स्वर्णजीत िसंह ने 69 और गुरेदव सिंह ने 55 वोट लेकर जीत दर्ज की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *