नारायणपुर | उत्कर्ष योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मार्च को जिला स्तर पर शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी में आयोजित किया गया। परीक्षा में सम्मिलित पंजीकृत 59 परीक्षार्थी में से 50 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र का निरीक्षण सहायक आयुक्त डॉ राजेंद्र सिंह, सहायक संचालक तनुजा नाग द्वारा किया गया।