आगरा में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान नाराज हो गईं। वह शिल्पग्राम में चल रहे ताज महोत्सव में पहुंची थी। दरअसल, प्रशासन की तरफ से उनके नाम से पहले BJP विधायक का नाम लिया गया। जब CDO प्रतिभा सिंह उन्हें बुके देने के लिए पहुंची। तब उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए बुके नहीं लिया। गुस्से में खड़ी हुई और मेज पर रखे बुके को उन्हें देते हुए कहा- मैं आपका स्वागत करती हूं…। इसके बाद CDO मंच पर वापस लौट गईं। दरअसल, शिल्पग्राम में ताज महोत्सव का समापन कार्यक्रम चल रहा था। सोफे पर बाह से BJP विधायक रानी पक्षालिका सिंह बैठी थी। साथ में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान मौजूद थीं। मंच से सबके नाम लिए जा रहे थे। बबीता चौहान का नाम BJP विधायक के बाद लिया गया। इससे वह नाराज हो गईं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की नाराजगी की तस्वीरें… पर्यटन मंत्री ने कहा- 200 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू होंगे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- आगरा को पर्यटन नगरी है। बटेश्वर, शौरीपुर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के स्मारक के लिए राज्य और केंद्र सरकार की 200 करोड़ रुपए की योजनाओं को पारित किया जा चुका है, जल्दी इन पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा- रात में ताजमहल खोलने के लिए भी योजनाएं बनाई जा रही हैं। ताकि देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट्स को रात में ताजमहल की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा। आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट एएसआई के पास फाइनल होने के लिए रुकी हुई है। जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल होगी उसके अगले दिन से शो आगरा किला में शुरू हो जाएगा। महाकुंभ पर विपक्षियों द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में डुबकी लगाने भी पहुंचे और वहां की गलतियां भी निकल रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार में तरह से महाकुंभ का आयोजन हुआ है। उसमें वैश्विक स्तर पर एक छाप छोड़ी है पूरे विश्व में आज महाकुंभ की चर्चा हो रही है लेकिन विपक्षी अभी भी महाकुंभ में कमियां निकाल रहे हैं। —————————— ये खबर भी पढ़ें… मासूम का कटा हुआ धड़, दूसरा पैर भी बरामद, पुलिस ने ड्रोन से खोजा, सीतापुर में 2 दिन पहले लापता हुई थी मासूम सीतापुर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बच्ची तानी (5) का खेतों में कटा हुआ धड़ और दूसरा कटा हुआ पैर भी बरामद कर लिया है। हालांकि, मासूम के पेट का हिस्सा अभी भी मिसिंग है। पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की मदद से खेत और आसपास के इलाकों में शरीर के बाकी बचे हिस्से खोज रही है। पढ़ें पूरी खबर…