उदयपुर के कई इलाकों में कल नहीं आएगा पानी:शटडाउन के चलते बंद रहेगी सप्लाई, जानिए किन-किन इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति

उदयपुर शहर में जलापूर्ति को लेकर शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इसके तहत शनिवार को कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। मानसी वाकल पर शटडाउन होने की वजह से उदयपुर नगर उपखंड सप्तम से होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। जलदाय विभाग की सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि 19 अप्रैल (शनिवार) को केशवनगर उच्च जलाशय से होने वाली जलापूर्ति अब 20 अप्रैल को होगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 18 अप्रैल (शुक्रवार) की शाम होने वाली डायरेक्ट सप्लाई 19 अप्रैल शाम को होगी। उदयपुर शहर के इससे आनंदनगर, रावतपुरा, जैन कॉलोनी, यूनिवर्सिटी रोड, कोठारियों का मोहल्ला, रामद्वारा चौक, सबरी कॉलोनी, लोहार कॉलोनी, नाइयों की गली, आयड़ क्षेत्र प्रभावित होंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *