समग्र जल संसाधन प्रबंधन (आईडब्लूआरएम) पर स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे उदयपुर की विद्या भवन सोसायटी और झील संरक्षण समिति से जुड़े डॉ अनिल मेहता को ग्लोबल वॉटर पार्टनरशिप (जीडब्लूपी) के भारतीय स्कंध इंडिया वॉटर पार्टनरशिप (आईडब्लूपी) के गवर्निंग बोर्ड में चुना गया है।
भारत सरकार के उपक्रम वाप्कोस के अध्यक्ष आर के अग्रवाल की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई आईडब्लूपी की गवर्निंग बोर्ड बैठक में इंटरनेशनल कमीशन ऑन इरिगेशन एंड ड्रेनेज के महासचिव सेंट्रल वॉटर कमीशन के पूर्व अध्यक्ष आर के गुप्ता को उपाध्यक्ष तथा वाप्कोस के मुख्य महाप्रबंधक संजय शर्मा को सचिव चुना गया। मेहता को आईडब्लूपी के नवगठित बोर्ड में सह सचिव का दायित्व दिया गया है। बोर्ड बैठक में जीडब्लूपी की वरिष्ठ पदाधिकारी, भारत सरकार की पूर्व प्रधान आर्थिक सलाहकार प्रीति मदान, आईडब्लूपी की भारत समन्वयक डॉ वीणा खंडूरी, पूर्व सचिव अमन शर्मा, पूर्व सहसचिव अदिति कपूर सहित जल शक्ति मंत्रालय, सेंट्रल वॉटर कमीशन के अधिकारियों सहित विभिन्न राज्यों के मुख्य अभियंता, प्रतिष्ठित भारतीय सरकारी संगठनों के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अभियंता और पानी पर कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रमुख मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जीडब्लूपी का मुख्यालय स्वीडन में है। एक सौ अस्सी देशों में कार्यरत यह एक इंटर गवर्नमेंटल संस्था है जो विभिन्न सरकारों व अन्य साझेदारों के साथ मिलकर जल प्रबंधन पर कार्य करती है।