उदयपुर में गुगला-मगरा और देबारी की पहाड़ियां धधकी:रात में भी सुलगते रहे पहाड़, दमकल भेजी, ऊंचाई पर फैल रही आग

उदयपुर शहर के सज्जनगढ़ सेंचुरी पर लगी आग पर कंट्रोल हो गई लेकिन उदयपुर-डबोक एयरपोर्ट मार्ग पर पहाड़ियां धधक गई। शहर से सटे देबारी और प्रतापनगर के पास की पहाड़ियों पर आग लग गई। आग दोपहर में लगी और अभी रात को भी कुछ हिस्सा धधक रहा है। उदयपुर-डबोक रोड पर देबारी रेलवे स्टेशन के पास की पहाड़ियों पर दोपहर में आग लग गई। मुख्य हाईवे से गुजरने रहे लोगों ने पहाड़ियों से उठ रहे धुंए को देखा और अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे थे। ऊंचाई पर नहीं पहुंची दमकल इस बीच उदयपुर के फायर स्टेशन से दमकल भेजी गई और नीचे के क्षेत्र में आग पर काबू पाया गया लेकिन पहाड़ी के ऊंचाई वाले इलाके में दमकल की पहुंच नहीं हो पाई। कुछ जगह पर वन विभाग का स्टाफ और लैबर आग बुझाने में सहयोग किया। इसी प्रकार शाम को प्रतापनगर से आगे बेडवास आशापुरा माताजी की पहाड़ी और प्रतापनगर के पास पुराने आरटीओ के नजदीक गुगला मगरा के पहाड़ों पर आग फिर सुलग गई। रात को आग की लपटों से घिरे थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *