किशनगढ़बास के महाराणा प्रताप नगर स्थित नए बस स्टैंड का रैंप उद्घाटन के मात्र तीन दिन बाद ही टूट गया। इस घटना के कारण बसों की आवाजाही बाधित हो गई है, जिससे चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूटे हुए रैंप के कारण एक कार भी अनियंत्रित होकर नाले में धंस गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रैंप क्षतिग्रस्त होने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को नाले से बाहर निकाला। इस घटना ने क्षेत्रवासियों में नाराजगी और चिंता बढ़ा दी है। लोगों ने आरोप लगाया है कि तीन दिन में रैंप का टूटना गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का संकेत है। उनका कहना है कि इतनी जल्दी निर्माण कार्य का खराब होना संबंधित विभाग और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। स्थानीय निवासियों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जल्द से जल्द मजबूत और सुरक्षित रैंप के पुनर्निर्माण की भी अपील की है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने 6 दिसंबर को लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से बने इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया था।


