उद्धव-राज ठाकरे बोले-मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी, तो हम गुंडे:महाराष्ट्र CM फडणवीस ने कहा- विजय रैली में उद्धव ने रुदाली जैसी भाषण दिया

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने ‘मराठी एकता’ पर शनिवार को मुंबई के वर्ली सभागार में ‘मराठी विजय रैली’ की। दोनों ने 48 मिनट तक हिंदी-मराठी भाषा विवाद, मुंबई-महाराष्ट्र, भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने कहा- तीन भाषा का फॉर्मूला केंद्र से आया। हिंदी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे थोपा नहीं जाना चाहिए। अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं। इधर, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने पंढरपुर में जनसभा के दौरान कहा- मराठी विजय रैली में उद्धव ठाकरे ने ‘रुदाली’ (शोकसभा) जैसा भाषण दिया। मुझे बताया गया कि यह विजय रैली होनी चाहिए, लेकिन यह रुदाली भाषण निकला। उन्होंने कहा कि उद्धव से कार्यक्रम में मराठी के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला गया। उनका भाषण केवल इस पर केंद्रित था कि उनकी सरकार कैसे गिराई गई और वे कैसे सत्ता हासिल कर सकते हैं। 20 साल बाद एक मंच पर साथ नजर आए उद्धव-राज उद्धव और राज 20 साल बाद एक मंच पर साथ नजर आए। आखिरी बार 2006 में बाला साहेब ठाकरे की रैली में साथ दिखे थे। उद्धव को शिवसेना का मुखिया बनाने के बाद राज ने अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) बनाई थी। तब दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे। सबसे पहले राज ठाकरे 25 मिनट बोले, कहा- आडवाणी भी मिशनरी स्कूल में पढ़े उद्धव ने 24 मिनट स्पीच दी, कहा- तो हां, हम गुंडे हैं जानिए, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क्या है ‘विजय रैली’ से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *