इंदौर के मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी क्षेत्र में रविवार शाम को एक रूई फैक्ट्री में आग लग गई। अमृत सागर बेकरी की इस फैक्ट्री में रूई बनाने का काम भी होता है। आग लगते ही आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर 12 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने फैक्ट्री की एक दीवार गिराकर अंदर पानी डाला। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री मालिक अब्दुल वहिद के अनुसार, बेकरी में रखे कार्टन वेस्ट और पुट्ठे के बक्से जल गए। टीन शेड को भी नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड के फायरमैन अंकित राजपूत ने बताया कि चकोर पार्क गेट के सामने स्थित इस फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। पवांसा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।