भास्कर न्यूज | लुधियाना गर्मियों में बिजली कटौती की समस्या को दूर करने के लिए लुधियाना में 90 दिनों के भीतर 234 नए बिजली ट्रांसफार्मर, फीडर और ग्रिड लगाए जाएंगे। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सोमवार को जवाहर नगर क्षेत्र में चल रहे ट्रांसमिशन अपग्रेडेशन कार्य का निरीक्षण करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिजली के बुनियादी ढांचे के मेगा ओवरहाल की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही काम शुरू कर दिया गया है। सांसद अरोड़ा ने बताया कि दो वर्षों में बार-बार खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों को भी नए ट्रांसफार्मरों से बदला जाएगा। इसके लिए पीएसपीसीएल ने सर्वे कर यह तय किया है कि किन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोजाना औसतन दो से तीन ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने पीएसपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा भी की और स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। इसके अलावा, लंबे समय से चली आ रही ढीले तारों और खराब जंपरों की समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा। लुधियाना वेस्ट सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया गया। सोमवार को गुरु नानक देव भवन के मिनी ऑडिटोरियम में हुई बैठक में आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यवाहक अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी और प्रदेश सचिव अमनदीप सिंह मोही ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का आग्रह किया। बैठक में मौजूद सभी नगर पार्षदों, वार्ड प्रभारियों, पदाधिकारियों और वालंटियर्स ने एकजुट होकर चुनाव प्रचार करने का संकल्प लिया। कलसी ने कहा कि पार्टी ने संजीव अरोड़ा को उनकी विकासोन्मुखी सोच और मेहनत को देखते हुए उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 50 हजार से अधिक नौकरियां दी जा चुकी हैं और कई जनहितैषी योजनाएं शुरू की गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के ओएसडी राजबीर सिंह घुमन ने कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा के साथ चुनाव प्रचार में जुटने को कहा। संजीव अरोड़ा ने कार्यकर्ताओं को परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे संगठन का है। बैठक में जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन शरणपाल सिंह मक्कड़, मार्कफेड चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही, मेयर इंदरजीत कौर, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, सुरेश गोयल, डॉ. दीपक बांसल, मुनीष शाह और एडवोकेट परमजीत गोल्डी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।