उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना चाहिए: चांदावत

उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया जाएं। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने फीता काटकर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी उनसे संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकारों का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं। इसके लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करवाएं। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में उपभोक्ताओं को उनके अधिकार नहीं मिल पाते है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डेयरी के अधिकारियों को दूध की गुणवत्ता की जांच कराने की प्रक्रिया से आमजन को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए दूध एवं घी तथा मसालों की गुणवत्ता, पेट्रोल में मिलावट की जांच, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को खाने-पीने की वस्तुओं, पेट्रोल में मिलावट के बारे में आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए। ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके। इस दौरान यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम, संस्थापन अधिकारी हस्तीमल राठौड़, असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश जैन, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मीनारायण सोनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदर्शनी में डेयरी की ओर से शुद्ध दूध की जांच करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों की जांच, डिस्कॉम की ओर से विद्युत मीटर की जांच एवं सौर ऊर्जा सिस्टम, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार, रसद विभाग की ओर से पोस मशीन से खाद्य सामग्री वितरण के बारे में काउंटर स्थापित कर जानकारी दी गई। इसी तरह गैस एजेंसियों की ओर एलपीजी सिलेंडर के उपभोग, ईधन की बचत की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी का एनसीसी के कैडेटस, विद्यार्थियों एवं बड़ी तादाद में आमजन ने अवलोकन किया। रैली निकालकर दिया उपभोक्ता जागरूकता का संदेश – राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से सूचना केंद्र तक एनसीसी कैडेट्स की ओर से उपभोक्ता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. आदर्श किशोर, राजेन्द्र कुमार एवं देवेंद्र चौधरी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की। स्टेशन रोड़, ओवरब्रिज, अहिंसा सर्किल से होते हुए सूचना केन्द्र तक रैली के जरिए

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *