बैकुंठपुर | ग्राम पंचायत बस्ती में उपसरपंच चुनाव सम्पन्न हुआ। सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह ने 1 वोट से जीत दर्ज की। चुनाव में सभी वार्ड पंचों और सरपंच ने मतदान किया। जीत के बाद सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरपंच और पंचों के सहयोग से बस्ती को आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। इस मौके पर पंच सोनू, करनसाय, देवचंद्र, सुमनलता, इन्द्र कुंवर, अंजना, राजकुमार सिंह, उमेश लाल राजवाड़े, गंगाराम, नंदकुमार यादव, रामप्यारी यादव, मोनू दास, जयप्रकाश राजवाड़े, राजेश राजवाड़े, सुनील कुमार, योगेश राजवाड़े, मदन यादव, राखी चेरवा, दयानंद राजवाड़े, जोखू यादव, श्यामलाल राजवाड़े समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।