उपेंद्र गुट के 8 और सुरेंद्र छोटू गुट के सात प्रत्याशी चुनाव में जीते

भास्कर न्यूज|रामगढ़ साहू भवन ट्रस्ट के पंद्रह सदस्यीय कार्यकारिणी के सत्र 2025-27 का चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सुरेंद्र कुमार छोटू गुट के दो प्रत्याशियों ने मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना करने की मांग की थी। वहीं उपेंद्र गुट के प्रत्याशियों ने भी तीन प्रत्याशियों के एक बराबर मत आने के बाद लॉटरी द्वारा किये गये चयन की प्रक्रिया का विरोध जताया था। इसके बाद साहू भवन ट्रस्ट के सलाहकार समिति की बैठक में दोबारा मतगणना कराने का निर्णय लिया था। जिसके बाद रविवार को शहर के गोलारोड स्थित साहू भवन में आमंत्रित सदस्य अशेाक साव और भोला साव के अलावे रामदेव प्रसाद, विनोद कुमार ( नमक वाले ), देवनारायण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार गुप्ता, राम बहादुर साह, कृष्ण कुमार गुप्ता, अशेाक कुमार साह, विनोद कुमार, अर्जुन साव, अरुण कुमार साह सहित सलाहकार समिति के कई सदस्यों ने चुनाव समिति के अध्यक्ष दीनदयाल कुमार व सहयोगी प्रीतम कुमार, चंदेश्वर प्रसाद , रमेश कुमार आर्य मनोज साह, बिनोद साह, नीलेश गुप्ता और नरेश प्रसाद की मौजूदगी में दोबारा मतगणना कराया। इस दौरान जिसमें उपेंद्र कुमार गुप्ता गुट के आठ और सुरेंद्र कुमार छोटू गुट के सात प्रत्याशी चुनाव जीते। चुनाव में उपेंद्र कुमार गुप्ता को सर्वाधिक 358, राकेश कुमार गुप्ता उर्फ मंटू 355, सुरेंद्र कुमार छोटू 345, मोती साव 316, बलराम साव 314, शंभू प्रसाद साह 309, राजीव कुमार 308, दीपक कुमार साव 301, प्रमोद कुमार साह 297, संजीत साह 293, अनूप कुमार गुप्ता 292, सुनील कुमार साह 289, राजेश कुमार साह 288, तरूण कुमार साव 287 और ललन कुमार को 281 मत मिले। दोबारा मतगणना में रंजीत कुमार साह चुनाव हारे प्रत्याशियों के विरोध के बाद दोबारा मतगणना के दौरान चुनाव जीते प्रत्याशी रंजीत कुमार साह को पूर्व के मतगणना में 285 मत मिले थे। लेकिन दोबार मतगणना में उन्हें हार मिली। वहीं चुनाव हारे प्रत्याशी ललन कुमार को जीत मिली। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजेता प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *