उमरियापान पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा:22 हजार रुपए का 2.28 किलो माल जब्त, केस दर्ज

कटनी के उमरियापान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम पकरिया के पास से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो 280 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 22 हजार रुपए बताई गई है। उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि 9 दिसंबर की रात करीब 11 बजे उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद, थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल ग्राम पकरिया के पास प्रमुख रास्तों पर घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान, थोड़ी देर बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की और उनके सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान, उनके पास मौजूद एक बैग से 2 किलो 280 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय कार्तिक उर्फ दीपक मल्लाह, निवासी ग्राम खितौला, और 24 वर्षीय दयाराम डोहर, निवासी ग्राम बैरहना, थाना जैतवारा, जिला सतना, के रूप में हुई है। पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *