उमरिया जिले में औषधि निरीक्षक प्रियंका चौबे ने चार मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इनमें उमरिया के तीन और चंदिया का एक मेडिकल स्टोर शामिल है। यह निरीक्षण प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर किया गया, जिसमें दुकानों के दस्तावेजों और स्टॉक की जांच की गई। लंबे समय बाद जिले में पहुंचीं औषधि निरीक्षक प्रियंका चौबे ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एक बैठक भी की। उन्होंने छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद प्रतिबंधित किए गए कफ सिरप के संबंध में मेडिकल स्टोर संचालकों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उमरिया स्थित सिंध मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर और नेशनल मेडिकल स्टोर की जांच की गई। सिंध मेडिकल स्टोर में ‘रेस्पिफ्रेश टीआर’ सिरप की अन्य बैच की दो बोतलें मिलीं, जिन्हें जब्त कर उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है।