उमरेठ के कोकट में आज (मंगलवार) पानी भरने को लेकर हुए विवाद में देवर ने भाई-भाभी की डंडे से पिटाई कर दी। उमरेठ पुलिस ने पीड़ित दंपती का परासिया के सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया है। टीआई के मुताबिक, उमरेठ के कोकट निवासी पूसवती बाई ने आज दोपहर को शिकायत दर्ज कराई थी कि बोर के पानी को लेकर देवर कृष्णा से उनका विवाद हो गया। पीड़िता पूसवती के पास नलकूप है। अपने नलकूप से उसने देवर को पानी देने से इनकार किया। उसने कहा कि देवर शराब बनाता है, इसलिए उसे पानी नहीं देंगे, इतना सुनने के बाद उसका देवर कृष्णा नाराज हो गया। उसने अपनी भाभी पूसवती की पिटाई कर दी। शरीर में कई जगह उसे चोट आई। वहीं पूसवती के पति तुलसीदास को भी कृष्णा ने लाठी से पीट दिया।