भास्कर न्यूज | अमृतसर अमृतसर विकास मंच ने नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की और फैसला किया गया कि शहर की समस्याओं को उम्मीदवारों के ध्यान में लाया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष राजविंदर सिंह गिल ने बताया कि नगर निगम ने आनन फानन में डेढ़ साल के बाद बीआरटीएस बस सेवा शुरू की है, उससे सत्ताधारी दल की चुनावी रणनीति की पूर्ति प्रतीत हो रही है। जुमलों को छोड़कर सभी रूटों पर मेट्रो बसें चलाने के साथ-साथ एयरपोर्ट तक यह सेवा शुरू करना जनहित में है। शहर की सड़कों को कब्जा मुक्त कराया जाना चाहिए। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर, हॉल गेट, पुतलीघर आदि से टैक्सी और ऑटो रिक्शा चलाए जाने चाहिए। यात्रियों का रिकार्ड रखने की व्यवस्था लागू की जाए। प्रत्येक वाहन से निर्धारित शुल्क वसूले जाने से नगर निगम की आय भी बढ़ सकती है। आवारा कुत्तों की समस्या का उचित प्रबंध किया जाए। तुंग ढाब ड्रेन को प्रदूषित करने तथा भगतांवाला डंप को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए एक ठोस योजना बनाई जानी चाहिए। इस मौके पर सभा में डॉ. चरणजीत सिंह गुमटाला, मनमोहन सिंह बराड़, प्रिंसिपल कुलवंत सिंह अणखी, हरदीप सिंह चहल, जसपाल सिंह, कुलदीप सिंह बोपाराय, जतिंदर पाल सिंह न्यू अमृतसर, जतिंदर पाल सिंह तिलक नगर, कवलजीत सिंह भाटिया, बलबीर सिंह रंधावा, मंजीत सिंह बाठ और अन्य नेता शामिल थे।