झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को प्रोजेक्ट मैनेजर नियुक्ति में उम्र की छूट की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। हाई कोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने सुनवाई के बाद प्रार्थियों को राहत देते हुए हार्ड कॉपी जेपीएससी में जमा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान जेपीएससी की ओर से शपथपत्र दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय देने की मांग की गई। अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को तय की है। मालूम हो कि इस संबंध में रोहित सिंह सहित अन्य ने याचिका दाखिल की है। सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता चंचल जैन ने अदालत को बताया कि जेपीएससी की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें आयु सीमा के लिए कट ऑफ डेट एक अगस्त 2024 निर्धारित है। राज्य गठन के बाद पहली बार इस पद के लिए विज्ञापन निकाला गया है। ऐसे में कई याचिकाकर्ता इस नियुक्ति में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि चार अगस्त है, ऐसे में प्रार्थियों को आवेदन करने देना चाहिए। जेपीएससी ने कहा कि केवल वही उम्मीदवार हार्ड कापी जमा कर सकते हैं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है।