भास्कर न्यूज | लुधियाना जिला भाषा अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि भाषा विभाग की ओर से उर्दू पाठ्यक्रम का नया सत्र जनवरी में शुरू होगा। अभ्यर्थी 6 जनवरी से 15 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। जिला भाषा अधिकारी लुधियाना डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि कोर्स के इच्छुक उम्मीदवार 06 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। कि विभाग उन छात्रों के लिए 6 महीने का उर्दू पाठ्यक्रम भी संचालित करता है जो उर्दू सीखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उर्दू पाठ्यक्रम का नया सत्र जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है जो 6 महीने का होगा। इस कोर्स में किसी भी उम्र का शिक्षार्थी प्रवेश ले सकता है। इस पूरे कोर्स की कुल फीस मात्र 500 रुपये है। एक घंटे की उर्दू कक्षा के लिए योग्य उर्दू शिक्षक की विशेष व्यवस्था है और कक्षा का समय सोमवार से शुक्रवार शाम 5 से शाम 6 बजे तक रहेगा। पाठ्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 77650-00367 या 88720-00423 नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।