हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अंब के तहत बणे दी हट्टी में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गगरेट निवासी गगन पुत्र नरेश अपने दोस्त दिलशाद मोहम्मद पुत्र कमालुद्दीन, निवासी अंबोटा के साथ बाइक पर गगरेट से मुबारिकपुर की ओर जा रहा था। बणे दी हट्टी के पास, गगन ने अपने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान बाइक ट्रक के पिछले टायर से टकरा गई। सड़क किनारे गिरकर हुए घायल ट्रक की टक्कर के बाद, गगन और बाइक पर पीछे बैठे दिलशाद मोहम्मद दोनों सड़क किनारे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल गगरेट ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दिलशाद मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। गगन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बाइक चालक गगन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ रूप सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है।


