ऊना में सीआईए स्टाफ के 2 कर्मी निलंबित:जुए के मामले में रिश्वत लेने का आरोप, एसपी के जांच के आदेश

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस विभाग ने सीआईए इकाई में तैनात दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरक्षी नितिन और वीरेंद्र पर जुए मामले में अनुचित धन लेन-देन का आरोप है। मामले में पुलिस की टीम द्वारा दोनों कर्मियों से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जुआ मामले में अनुचित लेन-देन किया जानकारी के अनुसार सतर्कता विभाग की ऊना इकाई को 14 जून को जुआ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया था। मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुचित लेन-देन की शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया कि जुआ अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में इन्होंने अनुचित धन लेन-देन किया। विभागीय जांच के आदेश वहीं ऊना के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है। ये था मामला हिमाचल प्रदेश फिशरमैन रिलीफ एंड कमेटी के सदस्य सुनील कुमार उर्फ रिंका करीब 9 दिन पहले जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे। पुलिस ने देर रात को बसदेहड़ा-मैहतपुर नगर परिषद के मेस बाजार में छापेमारी की थी। वहां से 14 लोगेां को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था। इनमें सुनील कुमार उर्फ रिंका भी शामिल थे। वहीं मामले को लेकर भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने हिमाचल सरकार पर आरोप जड़े थे। उनका कहना था कि वर्तमान सरकार सट्टा, लॉटरी और जुआ माफिया को संरक्षण दे रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *