अमृतसर | वर्ल्ड मिशन सोसायटी चर्च ऑफ गॉड के संगठन एएसईजैड वाओ ने मकबूलपुरा पुलिस स्टेशन में हार्ट टू हार्ट कैंपेन चलाया। संगठन के अध्यक्ष मनोज आर ने बताया कि हार्ट टू हार्ट कैंपेन जिले भर के साथ पंजाब के अन्य शहरों में भी आयोजित किया गया है। इस अवसर पर एएसईजैड वाओ सदस्यों की ओर से पुलिस अधिकारियों को उनके कठिन कार्य के लिए सम्मान दिया गया। एएसईजैड वाओ के युवा सदस्य सहजप्रीत कौर, सुनैना, ऐनी, गुरदेव, हरप्रीत ने बताया कि पुलिस के कठिन कार्य से ही शहर के लोग चैन की नींद सोते हैं उनके सुबह-शाम कठिन कार्य के लिए संगठन की ओर से उन्हें धन्यवाद किया गया है। मकबूलपुरा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी हर प्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन की ओर सेकिए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं।