लुधियाना| श्री शिव शक्ति मंदिर शिमलापुरी द्वारा एकादशी तिथि को बाबा का संकीर्तन किया गया। बाबा का गुणगान नेहा शर्मा और जया शर्मा (संगरूर) वाले द्वारा किया गया। इस दौरान श्याम बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए और इत्र की वर्षा की गए। नेहा शर्मा और जया शर्मा द्वारा सुंदर-सुंदर भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया गया।