एक्टर शरद कपूर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप:फेसबुक पर दोस्ती की, वीडियो कॉल पर काम दिलाने का वादा किया, घर बुलाकर जबरदस्ती की

एक्टर शरद कपूर पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, महिला ने खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। इसमें बताया कि एक्टर से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों ने वीडियो कॉल पर बात की। शरद ने उसे काम दिालने का वादा किया। शूटिंग के बारे में बात करने के बहाने उसे ऑफिस बुलाया। शरद ने उसे खार में अपने ऑफिस आने के लिए लोकेशन भेजी। लेकिन जब वह वहां पहुंची, तो पता चला कि वह ऑफिस नहीं, बल्कि शरद का घर था। वहां उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। फिलहाल, शरद कपूर ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। पीड़ित ने कहा- एक्टर ने बैड टच करने की कोशिश की
पीड़ित ने पुलिस को बताया- जब वह शरद कपूर के घर की तीसरी मंजिल पर पहुंची, तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और शरद ने अंदर से आवाज देकर उसे अपने बेडरूम में आने को कहा। इसके बाद उसने बॉडी टच करने की कोशिश की। वह वहां से भाग आई तो शाम को शरद ने महिला को वॉट्सऐप पर गाली-गलौज के मैसेज भेजे। पीड़ित ने इस घटना के बारे में पहले अपने एक दोस्त को बताया, फिर भारतीय दंड संहिता की धारा 74 (महिला पर हमला या बल प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न), और 79 (महिला की इज्जत का अपमान) के तहत केस दर्ज कराया। सुष्मिता के साथ डेब्यू, पूर्व सीएम की पोती से शादी
शरद कपूर ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1996 में फिल्ममेकर महेश भट्‌ट की फिल्म दस्तक में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था। यह सुष्मिता की भी डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘साइको लवर’ का किरदार निभाया था। शरद ने शाहरुख खान, गोविंदा, संजय दत्त, ऐश्वर्या राय जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। शरद कपूर जोश, एलओसी कारगिल और लक्ष्य जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद ने 2008 में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पोती, कोयल बसु से शादी की थी। शरद कपूर को आखिरी बार फिल्म द गुड महाराजा में देखा गया था। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। जबकि उनका आखिरी टीवी शो चाहत और नफरत था, जो 1996 में आया था। मलयालम इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरेसमेंट के कई मामले, सरकार ने कमेटी बनाई
इसके अलावा फरवरी 2017 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस के साथ चलती कार में सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था। इस घटना के पीछे एक्टर दिलीप का नाम सामने आया था, जिसके बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर कई लोगों ने आवाज उठाई थी। इस घटना के बाद सरकार ने हेमा कमेटी का गठन किया। इस कमेटी ने दिसंबर 2019 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी, जो 5 साल बाद अब सामने आई थी, जिसमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे कास्टिंग काउच और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर मुद्दों का जिक्र है। गूगल पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं शरद कपूर
छेड़छाड़ के आरोपों के बीच शरद कपूर को गूगल पर सर्च करने का ग्राफ अचानक से बढ़ा है। सोर्स- GOOGLE TRENDS

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *