लुधियाना | ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। अदालत ने सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के लिए कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने नई दिल्ली के साकेत के रहने वाले मोहित शुक्ला के खिलाफ धारा 406, 420 व 506 आईपीसी व अन्य धाराओं के तहत एक फौजदारी शिकायत दायर की थी। आरोप है कि इनवेस्टमेंट के नाम पर आरोपी पक्ष ने उनके साथ धोखाधड़ी की। आरोपी पक्ष ने नवंबर 2021 में उनसे लुधियाना के होटल में मुलाकात की थी और मल्टीलेवल मार्केटिंग का बिजनेस बताकर कहा था कि 8 हजार (100 डॉलर) इनवेस्ट कर उन्हें 10 माह में 3 गुना राशि मिलेगी। इसके बाद आरोपियों ने डॉलर के बदले प्रत्येक दिन के हिसाब से फेक रिकजा क्वाइन दिए। फिर आरोपियों ने वेबसाइट आदि बंद कर दी। मामले में सोनू को बतौर गवाह तलब किया गया था। लेकिन वह गवाही के लिए उपस्थित नहीं हुए।