राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित बहुप्रतीक्षित हेरिटेज डोर कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के प्रतिष्ठित हवा महल में संपन्न हुआ। यह आयोजन राजस्थान की समृद्ध कला और संस्कृति को आधुनिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हेरिटेज डोर जैसे कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इसकी अध्यक्षता की। इस भव्य शाम को सोनाली खंडेलवाल, शिवाली गुप्ता और प्रिया देवान की कुशल योजना और निर्देशन ने यादगार बना दिया। कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण फैशन शो रहा, जिसका निर्देशन प्रसिद्ध फैशन शो निर्देशक अभिमन्यु सिंह तोमर ने किया। रैंप पर देश के नामी डिजाइनरों और ज्वेलर्स की रचनाएं पेश की गईं, जिनमें पारंपरिक और आधुनिक शैलियों का खूबसूरत संगम देखने को मिला। शोस्टॉपर के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री आहाना कुमरा ने रैंप पर जलवे बिखेरे और शो को एक शानदार समापन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर युवरंगी राठौर ने किया। वहीं, बॉलीवुड गायिका चित्रलेखा सेन ने लाइव परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत, फैशन और नृत्य के इस अद्भुत मेल ने हवा महल को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। इस कार्यक्रम में जयपुर के विशिष्ट वर्ग के लोग, फैशन प्रेमी और कलाकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। हेरिटेज डोर ने न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया बल्कि इसे आधुनिक संदर्भों में वैश्विक मंच तक पहुंचाने का प्रयास भी किया।