राजनांदगांव| शहर के एक्सपर्ट जिम समिति द्वारा 29 जुलाई को पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान एक्सपर्ट जिम समिति के पदाधिकारी तामेश्वर बंजारे, अंजू बंजारे, गोपेन्द्र बंजारे, खिलेश्वर बंजारे, संदीप सोनी, डॉ. रोहन सोनकर, उपेन्द्र कुमार की सहमति पर मनीष गौतम को समिति का संरक्षक मनोनित किया गया। वर्तमान में मनीष गौतम शहर कांग्रेस कमेटी के खेल-कूद प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष हैं। गौतम संगठन के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को लगातार आगे बढ़ाने प्रयासरत हैं। मनोनय के दौरान मनीष गौतम को शाल, श्रीफल ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।