छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में लोन फ्रॉड करने वाले निलंबित बैंक कर्मचारी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी को भी आरोपी बनाया है। प्रारंभिक जांच में 2.5 करोड़ का फ्रॉड सामने आया है। यह मामला डोंगरगढ़ के एक्सिस बैंक शाखा का है। दरअसल, 26 जुलाई को मैनेजर रिंकू कुमार ने डोंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उमेश गोरले (46) ने नवंबर 2022 से अप्रैल 2025 के बीच ग्राहकों के नाम पर फर्जी लोन, ओवरड्राफ्ट खाते और नेट बैंकिंग का मिसयूज कर पैसे निकाले हैं। पहले करता था मणप्पुरम गोल्ड लोन खातों में पैसे ट्रांसफर पुलिस जांच में पता चला कि उमेश ग्राहकों के दस्तावेज, चेकबुक, ओटीपी और नेट बैंकिंग एक्सेस मिसयूज करता था। वह पहले रकम को मणप्पुरम गोल्ड लोन खातों में ट्रांसफर करता था। इन खातों में उसका अपना खाता लिंक था। इसके बाद वह पैसे पत्नी उषा गोरले (43) और मां तारादेवी गोरले के खातों में ट्रांसफर कर देता था। मां का अकाउंट भी हैंडल करता था आरोपी जांच में यह भी सामने आया है कि तारादेवी का बैंक अकाउंट उमेश के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक थे। ऐसे में आरोपी के मां के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने फ्रॉड के पैसे खरीदे गए कार, लैपटॉप, मोबाइल जब्त किया है। इसके अलावा बैंक दस्तावेज, पासबुक, एटीएम कार्ड और स्टांप पेपर बरामद किए गए हैं। अब तक 43 खाताधारकों ने दर्ज कराई है शिकायत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 316(5) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक 43 खाताधारकों ने शिकायत दर्ज कराई है। ……………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें… डोंगरगढ़ के एक्सिस बैंक में 1.6 करोड़ का लोन फ्रॉड:कर्मचारी ने 6 ग्राहकों के नाम पर लोन और ओडी निकाले, निलंबित कर FIR दर्ज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक्सिस बैंक से 1.06 करोड़ का लोन फ्रॉड सामने आया है। लोन डिमार्टमेंट के कर्मचारी ने 2022 से 2025 के बीच ग्राहकों के नाम पर लोन और ओडी निकाले हैं। पीड़ितों और बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…