लुधियाना| एनजीओ ‘एक आस महिला हेल्पलाइन’ द्वारा तीज का पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई संस्था प्रमुख सिम्मी पाषाण ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन, मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और आईपीएस ट्रेनी प्रगति वर्मा शामिल हुए। शुरुआत पारंपरिक जागो से हुई। इसके बाद रंग-बिरंगे पंजाबी परिधानों में सजी महिलाओं ने गिद्धा, भंगड़ा, रैंप वॉक, फैशन शो और सिंगिंग से समां बांध दिया। मंच पर महिला प्रतिभाओं का जोश और उत्साह देखने लायक था। सिम्मी पाषाण और सन्नी पाषाण ने अतिथियों को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कार्यक्रम को महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बताया। मेयर इंद्रजीत कौर ने कहा कि महिलाओं के चेहरों की मुस्कान इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।