एक किलो हेरोइन और ड्रग मनी समेत चार गिरफ्तार

पंडोरी तरनतारन| थाना सिटी तरनतारन और वैरोंवाल की पुलिस ने हेरोइन, ड्रग मनी व मोटरसाइकिल समेत 5 लोगों को नामजद कर 4 को गिरफ्तार किया है।थाना सिटी के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लवप्रीत सिंह उर्फ मंगू पुत्र लखविंदर सिंह निवासी अहमदपुरा और आकाशदीप सिंह निवासी मियानी बड़े स्तर पर हेरोइन बेचने का काम करते है। जिस पर उन्होंने कच्चा पक्का के पास नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते इन्हें देख रुकने का इशारा किया। पीछे बैठा आकाशदीप सिंह पुलिस पार्टी को देख फरार हो गया जबकि लवप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 58 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी तरह थाना वैरोवाल पुलिस गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी मथरेवाल, प्रदीप सिंह निवासी दीनेवाल, लखविंदर सिंह उर्फ गोल्डी निवासी मोहल्ला शेखपुरा जंडियाला गुरु को बिना नंबरी मोटरसाइिकल व 10 हजार 800 रुपए की ड्रग मनी बरामद सहित काबू किया। तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *