भास्कर न्यूज | जांजगीर जांजगीर शहर में शाम को गर्मी से राहत पाने के साथ ही शहरवासियों के मनोरंजन और समय बिताने के लिए तीन गार्डन बनाए गए हैं। पर उसमें एक की देख-रेख पर अफसर ध्यान दे रहे हैं। बाकी शहर के बीच में स्थित दो गार्डन की हालत बदहाल है। उद्यानों की स्थिति ऐसी है कि उनमें लगाए गए ज्यादातर पौधे सूख रहे हैं। बच्चों के खेलने के झूले, फिसलपट्टी टूट गई है। स्वच्छ भारत अभियान को ये दोनों उद्यान मुंह चिढ़ा रहे हैं। उद्यानों में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। उद्यान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। पार्कों की देखरेख का जिम्मा नपा का है, लेकिन अधिकारियों की रूचि नहीं होने के कारण उद्यान बदहाल हो रहे हैं। इस कारण सुबह और शाम को इन उद्यानांे में घूमने आने वाले लोगों को सुकून नहीं मिल पा रहा है। गार्डन में खेलने आने वाले बच्चों को मायूस होकर यहां से लौटना पड़ रहा है। इस समय ज्यादातर बच्चों की परीक्षा हो चुकी है या कुछ दिनों में ही समाप्त हो जाएगी। ऐसे में गार्डन में आकर झूले व खेलों का आनंद लेना चाहते हैं। लेकिन नगर सरकारी की उपेक्षा के कारण उन्हें निराशा होगी। वसुंधरा उद्यान का शिलान्यास बारह साल पहले 2006 में तत्कालीन कलेक्टर सोनमणि बोरा व एसपी विवेकानंद सिन्हा व नपाध्यक्ष मोतीलाल डहरिया ने किया थाा। 2016 में उद्यान का लोकार्पण मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया। इसको बनाने में 94.24 लाख रुपए खर्च हुए। लेकिन दो साल बाद इसकी स्थिति खराब हो गई थी। पर अब इस पर ध्यान दिया जा रहा है और यहां सौंदर्यीकरण में फिर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। इस गार्डन के अलावा बाकी दो गार्डन पर किसी का ध्यान अब तक नहीं गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने यह उद्यान स्थित है। इसमें बच्चों के खेलने के लिए लगे झूलों की स्थिति खराब है। फव्वारा चलता नहीं है। रास्ते के टाइल्स जगह-जगह उखड़ गए है। घास की कटाई नहीं हो रही है, कई जगहों से घास गायब हो गई या उसमें हरियाली नजर नहीं आ रही। जब यह गार्डन बना था, तब यहां बच्चों की भीड़ लगती थी, पर देख-रेख में कमी के कारण अब यहां कम संख्या में ही बच्चे घूमने या समय बिताने जाते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल बालोद्यान से हरियाली गायब जल्द ही शहर के बदहाल गार्डन की सूरत बदलेगी ^सिटी डेवलपमेंट की बैठक में सारे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जल्द ही दोनों गार्डन की सूरत बदलेगी। -प्रहलाद पाण्डेय, सीएमओ नगर पालिका अधिकारी िसटी डेवलपमेंट की बैठक में िवकास कार्यांे पर होगी चर्चा शुक्रवार को सिटी डेवलपमेंट पर चर्चा करने बैठक होगी। इसमें नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पीआईसी मेंबर, पार्षद और सीएमओ शामिल होंगे। इसमंे शहर में आगामी कार्यकाल में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। बिसाहू दास महंत बालोद्यान के झूले टूटे, हादसे का खतरा यह उद्यान बच्चों के लिए बनाया गया है। लेकिन स्थिति ऐसी है कि वहां पर बच्चों के लिए लगाए गए अधिकतर झूले टूट चुके हैं। उनमें से दो थोड़े से जुड़े हुए है, जिन पर झुलना दुर्घटना को दावत देना है। यहां बैठने के लिए बनाई कांक्रीट की कुर्सियां टूट चुकी है। गार्डन के एक हिस्से से घास ही गायब हो चुकी है। गार्डन में चारों तरफ कचरा फैला रहता है।