भास्कर न्यूज | महासमुंद पुलिस के द्वारा सार्वजनिक जगहों पर जुआ सट्टा खेलने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों पुलिस ने बागबाहरा के एक फार्म हाउस में दबिश देकर जुआ खेल रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड़ से नगदी 7 हजार रुपए और 7 बाइक को जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिला था कि सुभाष ठाकुर के फार्म हाउस के कमरा दैहानीभाठा बागबाहरा में काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। जहां टीम ने दबिश देकर फार्म हाउस के मकान के कमरे में जुआ खेल रहे आरोपी गगन उर्फ गिन्नी सलुजा पिता हरभजन सिंह सलुजा (38) वार्ड 8 गुरुद्वारापारा बागबाहरा, टूकेश पटेल पिता संतराम पटेल (36) वार्ड 4 थानापारा बागबाहरा को पकड़ा। पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक के संयुक्त कब्जे से पास से 5000 रुपये और फड़ से 2000 रुपए कुल नगदी रकम 7000 रुपए, 52 ताश की पत्ती, और 7 नग बाइक को जब्त किया। आरोपीगणों के िखलाफ थाना बागबाहरा में धारा 5 जुआ प्रतिषेध अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।