रास्ता खोलो अभियान के तहत जयपुर जिले के ग्रामीण एरिया में जयपुर कलेक्टर की टीम ने एक महीने में 211 बंद रास्तों को खुलवाया। ये रास्ते बरसों से बंद थे, जिसके कारण ग्रामीणों को लम्बा चक्कर काटकर जाना पड़ता था। इस अभियान की एक माह पहले कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुरुआत की थी। अभियान की नोडल अधिकारी सुमन पंवार ने बताया- अभियान के तहत जोबनेर तहसील में सबसे ज्यादा 17 रास्ते खुलवाए गए। वहीं चौमूं तहसील में 16 रास्ते खुलवाए गए। इसी तरह आमेर, आंधी, शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, फुलेरा तहसील में 15-15 रास्ते, सांगानेर, माधोराजपुरा तहसील में 14-14 रास्ते, चाकसू में 11 रास्ते, जमवारामगढ़ तहसील में 10 रास्ते, बस्सी, रामपुरा-डाबड़ी, जालसू और कोटखावदा तहसील में 9-9 रास्ते, कालवाड़, तूंगा तहसील में 7-7 रास्ते और जयपुर तहसील में 4 रास्ते खुलवाए गए हैं। उन्होंने बताया- अभियान के तहत बंद रास्ते खुलवाए जाने के बाद उन जगहों पर ग्रेवेल, सी.सी. रोड़ बनवाने के निर्देश दिए है, जिसकी कार्यवाही की जा रही है। इनमें से कुछ जगहों पर ग्रेवल रोड बनाने की कार्यवाही भी आरंभ की जा चुकी है, ताकि भविष्य में दोबारा इन रास्तों पर कब्जा न हो सके।