एक माह में 632 तस्कर पकड़े, 479 मामले दर्ज

लुधियाना | ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत खन्ना, लुधियाना ग्रामीण और नवांशहर पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। 1 जनवरी से 3 अप्रैल तक पुलिस ने एनडीपीएस के 479 मामले दर्ज किए, जबकि 632 तस्करों को गिरफ्तार किया। शनिवार को लुधियाना रेंज की डीआईजी निलाम्बरी जगदाले, एसएसपी ज्योति यादव, डॉ. अंकुर गुप्ता और डॉ. मेहताब सिंह ने डीआईजी रेंज दफ्तर में पत्रकार वार्ता की। डीआईजी ने बताया कि बरामदगी में 10.63 किलो अफीम, 20.89 क्विंटल पोस्त, 5 किलो चरस, 7.22 किलो गांजा, 3.13 किलो हेरोइन, 312 ग्राम नशीला पाउडर, 30 ग्राम आइस और 16465 नशे की गोलियां शामिल हैं, साथ ही 1.14 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *