एक साल से फरार टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार:अपहरण और मारपीट के मामले में था फरार, तीन आरोपियों को पहले पकड़ चुकी पुलिस

धौलपुर पुलिस ने नादनपुर थाने के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल लाल सिंह मीना को गिरफ्तार किया है। लाल सिंह पिछले एक साल से अपहरण और मारपीट के मामले में फरार चल रहा था। एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। नादनपुर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अपहरण और मारपीट के मामले में फरार चल रहे टॉप टेन में शामिल आरोपी लाल सिंह मीना (33) को झाला क्षेत्र से पकड़ा है। उन्होंने बताया कि अपहरण का मामला 13 फरवरी 2024 को दर्ज हुआ था। जिसमें सरमथुरा थाने में देशराज मीणा नाम के युवक ने अपराध कर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपी पीतमसिंह, रविकुमार और मुरारी लाल उर्फ दौजी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, एडीएफ बाड़ी के कमल कुमार और वृत्ताधिकारी सरमथुरा नरेंद्र कुमार मीणा शामिल हैं। वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *