एचएमएस का धरना प्रदर्शन जारी, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के साथ विशाल भंडारे का आयोजन

एचएमएस का धरना प्रदर्शन जारी, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के साथ विशाल भंडारे का आयोजन
जमुना कोतमा।
5 अप्रैल 25 को महाप्रबंधक कार्यालय जमुना कोतमा क्षेत्र के सामने कोयला मजदूर सभा एचएमएस द्वारा क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन निरंतर जारी है और तब तक जारी रहेगा जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होगी। शनिवार को अनशन स्थल पंडाल में सुबह 9 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया व 11 बजे पूर्ण आहुति दी गई इसी तारतम्य में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे जमुना कोतमा क्षेत्र के समस्त कर्मचारी, आस पास के ग्रामीण जन-माताएं, बहनें एवं कई अधिकारियों द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया। कोयला मजदूर सभा एच एम एस जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि महाप्रबंधक कार्यालय में शायद किसी भूत प्रेत का निवास हो गया है इसी कारण जमुना कोतमा क्षेत्र के अधिकारियों एवं कार्मिक अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में ये सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है कि क्षेत्र के अधिकारियों को हनुमान जी सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे उनके अंदर की हठ धर्मिता खत्म हो और उनके अंदर कर्मचारियों के लिए सद भावना जागृत हो। श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि हमारी मांग है कि नारायण खदान के माइनिंग सरदारों को चार्ज एलाउंस जो उनका हक है वो दो मुन्ना यादव, रवि साहू को एमजीबी बेसिक में जोड़ कर एरियर भुगतान किया जाए। जमुना कोतमा क्षेत्र में 132 लोडर कर्मचारी कार्यरत हैं, इन सभी का बेसिक सुधार कर एरियर भुगतान किया जाए। क्षेत्र में कर्मचारियों का मात्र 25 प्रतिशत प्रमोशन हुआ है 75 प्रतिशत बाकी है उसे जल्द से जल्द किया जाए। कोतमा कालरी वर्कशॉप में 90 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं, प्रबंधन महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं परंतु उन्हीं महिलाओं की एक भी संडे ड्यूटी नहीं दी जाती है। क्षेत्र में सभी काॅलोनियों में आवासों में खिड़की दरवाजे, लाइट फिटिंग, पीने के पानी की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं में भारी कमी है, जिसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए। साथ खदानों में षुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *