छत्तीसगढ़ के जशपुर के ठेकेदार को कामधेनु कंपनी के लोहे का सरिया की एजेंसी देने का झांसा देकर सवा 9 लाख रुपए ठग लिए। मामले में जशपुर पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को विजय लक्ष्मी इंफ्रास्ट्रक्चर के संचालक कनक कुमार चंडालिया ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि गूगल से सर्च कर उन्होंने 7 सितंबर को कामधेनु कंपनी के सरिया का डीलरशिप लेने के लिए संपर्क किया था। कॉल रिसीव करने वाले ने उसे बताया कि कंपनी का रायगढ़ और जशपुर जिले का एरिया मैनेजर अंकित शर्मा उनसे संपर्क करेगा। दस मिनट बाद उनके मोबाइल पर कथित अंकित शर्मा का कॉल आया और उसने दुकान की फोटो, आधार व पेनकार्ड की फोटो के साथ एक कैंसिल चेक की तस्वीर वाट्सएप करने को कहा। इन सारे दस्तावेज लेने के कुछ देर बाद अंकित शर्मा ने कॉल बैक करके उन्हें बताया कि डीलरशिप के लिए उनका चयन कर लिया है। सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप में 1 लाख 25 हजार रुपए जमा करने के लिए एक बैंक अकाउंट का नंबर उन्हें दिया। डीलरशीप लेने के लिए ठेकेदार चंडालिया ने बताए हुए बैंक अकाउंट में सवा लाख रुपए जमा कर दिया। इसी उससे 9 लाख रुपए अकाउंट में जमा कराए गए, लेकिन इसके बाद उन्हें डीलरशीप नहीं मिली।