एडिलेड टेस्ट से पैट कमिंस की वापसी:जोश हेजलवुड इंजरी के कारण बाकी एशेज सीरीज से बाहर; उस्मान ख्वाजा भी फिट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अगले हफ्ते 17 दिसंबर से होने वाले एडिलेड टेस्ट में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे अब टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस हासिल करने पर ध्यान देंगे। टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होना है। कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बताया कि कमिंस पूरी तरह फिट हैं और एडिलेड में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनका शरीर तैयार है। अगले हफ्ते तक किसी तरह की दिक्कत न हुई तो वही टॉस करेंगे और कप्तानी संभालेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हेजलवुड सीरीज में वापसी नहीं कर पाएंगे। पहले हैमस्ट्रिंग और अब एड़ी की पास की मांसपेशियों में दिक्कत के कारण उन्हें आराम दिया गया है। मैकडॉनल्ड ने कहा ,’हेजलवुड के लिए यह बेहद निराशाजनक है। हमें उम्मीद थी कि वे सीरीज में बड़ी भूमिका निभाएंगे, लेकिन नई चोट के कारण अब वे टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर फोकस करेंगे।’ ख्वाजा फिट, मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं
उस्मान ख्वाजा एडिलेड टेस्ट के लिए फिट रहेंगे। कोच ने संकेत दिया कि उनकी गैर हाजिरी में ट्रैविस हेड–जेक वेदराल्ड की नई ओपनिंग जोड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर ख्वाजा को मिडिल ऑर्डर में भेजने का विकल्प भी खुला है। ख्वाजा को पहले टेस्ट में बैक इंजरी हुई थी। वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर थे। ऑस्ट्रेलिया 2–0 से आगे
स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए दोनों टेस्ट आठ विकेट से जीते हैं और सीरीज़ में 2–0 की बढ़त बनाए हुए है। अभी तीन टेस्ट मैच बाकी हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट भी जीत लेता है, तो वह सीरीज़ अपने नाम कर लेगा _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… प्रज्ञानानंद ने FIDE सर्किट 2025 जीता:कैंडिडेट्स 2026 में जगह पक्का,भारत से अकेले पुरुष खिलाड़ी; दिव्या, हम्पी और वैशाली भी क्वॉलिफाई कर चुकी हैं भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने FIDE सर्किट 2025 जीतकर कैंडिडेट्स 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वे अगले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भारत के अकेले पुरुष खिलाड़ी होंगे। साल भर कई बड़े टूर्नामेंटों में उनके शानदार खेल ने उन्हें यह मौका दिलाया। पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *