एडीजीपी फारूकी को हटाने का समुदाय ने किया विरोध

जालंधर| ऑल इंडिया जमात-ए-सलमानी ट्रस्ट ने पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर रहे एडीजीपी एमएफ फारूकी को पद से हटाए जाने का विरोध किया है। ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी आबिद हसन सलमानी ने वीरवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा िक सरकार के इस फैसले से पंजाब भर के मुस्लिम समुदाय में रोष है। एमएफ फारूकी ने पहली बार वक्फ बोर्ड की आय को दो गुना करने के साथ डेवलेपमेंट के लिए करोड़ों रुपए की ग्रांट जारी करवाई थी। मुलाजिमों की वेलफेयर को लेकर काम हो रहे थे, उनकी जगह पर जो मौजूदा एडमिनिस्ट्रेटर लगाए गए हैं वह किसी से मिलते तक नहीं हैं। इस अवसर पर आबिद हसन सलमानी, मोबिन अहमद, शहजाद सलमानी, अयाज मेक्स सलमानी, वसीम सलमानी, जावेद सलमानी, सलमानी ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सलमान सलमानी लुधियाना, हाफिज मोहम्मद इकराम मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *