भास्कर न्यूज|अमृतसर एडीसी जनरल रोहित गुप्ता ने 15 अगस्त की तैयारियों व ध्वजारोहण को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह बतौर मुख्य मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे। गुरुनानक देव स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। जबकि दो मिनट पहले सुबह 9:58 बजे मुख्य मेहमान पहुंचेंगे। 11:10 बजे राष्ट्रगीत के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियों के बारे 28 अफसरों की ड्यूटी अलग-अलग कामों के लिए लगाई गई है। जिसमें सुरक्षा इंतजाम, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाने, सफाई प्रबंध, साफ पानी, पहचान पत्र जारी करने, ट्राइसाइकिल- मशीनों का प्रबंध करने व अन्य कार्य शामिल हैं। इस लैटर की कांपी सीपी, डीआईजी बीएसएफ समेत 88 अफसरों को भेज दी गई है। इसके अलावा तैयारियों के प्रबंध बारे रिपोर्ट डीसी को भी भेजी जाती रहेगी। ताकि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो सकें। इस व्यापक तैयारी का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस को गरिमापूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाना है।