एनआरआई टीचर को मुक्का मार मोबाइल छीन भागे लुटेरे

लुधियाना| यूके से घूमने के लिए लुधियाना आए एक एनआरआई व्यक्ति से दिनदहाड़े पार्क प्लाजा होटल के समीप मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। ये घटना 19 जनवरी की दोपहर 12:30 बजे इश्मीत चौक के समीप हुई है। इस मामले में पीड़ित मैथ्यू ओमोट ने बताया कि वह यूके में रहते हैं। वहां पर इंग्लिश के टीचर हैं। वह हर साल टूर के लिए भारत आते हैं और पार्क प्लाजा होटल में ठहरते हैं। घटना के वक्त वह घूमने के लिए जा रहे थे। तभी पार्क प्लाजा के समीप इश्मीत चौक के पास एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। इसमें से एक युवक ने बाइक पर बैठे हुए पहले उनके पीठ पर एक मुक्का मारा। उसके बाद हाथ में पकड़ा हुआ मोबाइल फोन छीन कर ले गई। मुक्का लगने की वजह से वह जमीन पर गिर गई। उन्हें कुछ समझ नहीं आया। जब उठे तो पता चला कि उनके साथ लूट हो गई है। जिसके बाद वह तुरंत अपने होटल पार्क प्लाजा गए। जहां मैनेजमेंट स्टाफ को बताया। होटल की स्टाफ के साथ पीड़ित डिवीजन नंबर 5 में पहुंचे जहां पर घटना की शिकायत दर्ज करवाई उसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए इलाके की सीसीटीवी चेक की तो आरोपियों सीसीटीवी फुटेज मिल गई। गौर हो कि तीन दिन पहले भी बाइक सवारों ने दिनदहाड़े एक महिला को मुक्का मारकर गिराया था और फिर उनका पर्स छीन कर ले गए थे। पर्स में हीरे की तीन अंगूठी व नकदी रखी थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *