रांची| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड को भारत सरकार से वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 120 करोड़ रुपये की पांचवीं किस्त प्राप्त हुई है। इस वित्तीय वर्ष में राज्य को अब तक कुल 811.31 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जो कि झारखंड के लिए निर्धारित 691.31 करोड़ की केंद्रांश कैश ग्रांट से 120 करोड़ अधिक है। झारखंड को पांचवीं किस्त के रूप में कुल 219.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 120 करोड़ रुपये तत्काल जारी कर दिए गए हैं, जबकि शेष 99.04 करोड़ रुपये माह के अंत तक मिलने की संभावना है। एनएचएम झारखंड द्वारा इससे पहले प्राप्त चार किस्तों की राशि को राज्य एवं जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने में उपयोग किया गया है। एनएचएम झारखंड का प्रयास है कि इस वित्तीय वर्ष में छठी किस्त भी जल्द प्राप्त हो।