भास्कर न्यूज | बंडामुंडा एनएच बनाने का काम कभी भी शुरू हो सकता है। इस बीच मुख्य मार्ग किनारे मौजूद घर और दुकान को तोड़ने के लिए संबंधित विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। जिस कारण स्थानीय दुकानदार और घर मालिक बेहद परेशान है। ऐसे में परेशान दुकानदार और घर मालिकों ने सुंदरगढ़ कलेक्टर सत्यवान महाजन से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है। इस मांग पत्र में दुकानदारों ने बताया कि सड़क की चौड़ीकरण में अगर कुछ राहत मिल जाए तो कई दुकानदार के दुकान बच जाएगा। साथ ही क्षेत्र के एक बड़ी आबादी बेघर होने से बच जाएगा। लोगों ने सड़क की चौड़ीकरण में मात्रा में थोड़ा कम करने की मांग की है। साथ ही जिनके दुकान व घर टूट रहा है। उन सभी को कोई वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई है। जिलापाल ने भी लोगो को आश्वासन दिया है कि वे ग्रामीणों के हित में हर संभव सहायता करेंगे।