एनएच 30 में दो ट्रकों की टक्कर, 1 की मौत:भिड़त के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

मंडला जिले अंतर्गत एनएच 30 में पदमी चौराहे के नजदीक बुधवार सुबह एक ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर टक्कर के बाद चालक और क्लीनर ट्रक में ही फंस कर रह गए। प्राथमिक तौर पर स्थानीय लोगों बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तब एसडीईआरएफ को बुलाया गया। जिनकी मदद से दोनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कल्याण सिंह यादव (35) निवासी ललितपुर झांसी उप्र को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बलवीर सिंह (32) की गंभीर अवस्था को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए हैं। उन्होंने हाईवे को जाम कर दिया है। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई हैं। लोग इस क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के समुचित उपाय किए जाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर एसडीएम सोनल सिडाम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं जो ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *