एनएमडीसी खनिज लूट रही है और सहायक कंपनी रोजगार

भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने स्थानीय बेरोजगार और शिक्षा के मुद्दे को लेकर एनएमडीसी पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिले के लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की मांग एनमडीसी से की है। कर्मा ने कहा कि किरंदुल एनएमडीसी परियोजना अंतर्गत एसपी थ्री परियोजना में निर्माणाधीन कार्यों में करोड़ों के टेंडर्स निकाल कर बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाया है। ये कंपनियां यहां खुद को मालिक समझ बैठी हैं और स्थानीय लोगों का हक मार रही हैं। इन बाहरी कंपनियों में एलएंडी टी कल्पतरू, आरडीईईई, सिक्किम मणिपाल शामिल हैं। ये कंपनियां यहां पर करोड़ों रुपए के काम कर रही है, लेकिन स्थानीय युवाओं को काम नहीं दे रही हैं। बाहर से मजदूर बुला कर स्थानीय लोगों का का हक मार रही हैं। एनएमडीसी परियोजना के अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं देते हुए सिर्फ खनिज संपदा के दोहन में लगे हुए हैं। कंपनियों की मनमानी का आलम है कि जो सामग्री स्थानीय लोगों से खरीदी जा सकती है उसके लिए भी अपनी टीम बैठा कर बाहर से ला कर स्थानीय लोगों को छोटे कामों से भी वंचित कर कर रही है। कंपनियों और स्थानीय जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते स्थानीय युवा पढ़कर भी मायूस हैं। एनएमडीसी ने दिखावे के लिए आईटीआई, डिप्लोमा और नर्सिंग जैसे कॉलेज तो खुलवा दिए पर उन्हें रोजगार दिलवाने में नाकाम रही है। कर्मा ने कहा स्थानीय लोगों को रोजगार नही दिया गया तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *